जलालपुर ,अंबेडकर नगर । भारी गहमागहमी के बीच क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा सांसद रितेश पांडेय मौजूद रहे।प्रधानो ने अपनी समस्याओं और प्रशासनिक गतिरोध को लेकर जमकर हंगामा काटा।मौजूद प्रधानो ने राशन कार्ड में नाम बढ़वाए जाने में आ रहे गतिरोध को लेकर मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर को जमकर निशाने पर लिया। पूर्व में अपात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ, मनरेगा मजदूरी दूसरों के खातों में जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। प्रधानों ने सांसद की मौजूदगी में अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रितेश पांडेय ने कहा कि शासन के कई अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं पर अपनी बात भी आपके सामने रखी है, देवेंद्र खामियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही गई है, विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए आश्वासन दिया गया है, यह अच्छी बात उन्होंने कहा कि इस तरीके की बैठकों के माध्यम से ही लोकतंत्र मजबूत होता है जिसमें विरोधी विचारों के लिए भी पूरी जगह हो।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी आरपी मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रजेश तिवारी,शैलेन्द्र सिंह, अवनीश तिवारी, अशोक कुमार सिंह,बाबू जितेंद्र पांडेय ,आलोक पांडेय , सीडीपीओ बलराम सिंह समेत सैकड़ों ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने