रिपोर्ट शोभित अवस्थी

 हरदोई। सुरसा विकास खंड के ग्रामीणों ने गांव में गौशाला निर्माण न कराए जाने के लिए प्रदर्शन किया है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा है। जहां एक तरफ लोग गांव में गौशाला बनवाने की मांग करते हैं वही दूसरी तरफ एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें ग्रामीण गांव में गौशाला ना बनवाने की मांग कर रहे हैं। जिस के संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गौशाला ना बनवाने की मांग की है। सुरसा विकास खंड के जगतपुरवा गांव के ग्रामीणों ने एक ऐसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। जो अपने आप में लोगों को अचंभित करती हुई नजर आ रही है। जहां एक तरफ किसान गौशाला बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। वही सुरसा का जगतपुरवा गांव चर्चा में बना हुआ है। वहां के ग्रामीण गौशाला गांव में ना बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। जिस के संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जगतपुरवा से आए करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कहा कि गांव में सीएचसी, विद्युत उपकेंद्र आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया जा चुका है। रामू, अजय कुमार, कामता, जगदीश रामचंद्र समेत बड़ी तादाद में आए ग्रामीणों ने कहा कि अब उनके गांव में गौशाला भी बनाए जाने का प्रस्ताव है। गांव में सरकारी जमीन नाम मात्र की बची है, जिसका गांव वाले कभी- कभार खलिहान लगाने में उपयोग कर लेते हैं। ऐसे में गांव जगतपुरवा में गौशाला बनाना उचित नहीं है। अब यहां पर और किसी निर्माण की जरूरत नहीं है। गौशाला का निर्माण पूरे ब्लॉक में किसी और गांव को चिन्हित कर बनाया जाए। जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके और ग्राम सभा की जमीन से अवैध कब्जेदारों को भी हटाया जा सके। अन्य गांव में ग्राम सभा की तमाम भूमि खाली पड़ी है। जिसमें गौशाला का निर्माण कराकर सुरसा विकास खंड के किसानों को लाभ पहुंचाया जाए। ग्रामीणों की इस अनोखी मांग से पूरे जनपद में एक अलग चर्चा आम है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने