मथुरा।।
वृन्दावन।गोविंद घाट स्थित अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित बड़ा रासमंडल) में रसिक शिरोमणि वैद्य भूषण श्रीमहंत माखनचोर दास महाराज का 132 वां अष्ट दिवसीय जन्म महामहोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है।इस अवसर पर शरणागति आश्रम के संत बिहारीदास भक्तमाली महाराज के द्वारा भक्तों व श्रद्धालुओं को श्रीमद्भक्तमाल कथा का रसपान कराया गया। महाराजश्री ने व्यासपीठ से अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीनाभादास महाराज कृत श्रीमद्भक्तमाल ग्रन्थ में अनेकों भगवदप्राप्त भक्तों की महिमा का बखान किया गया है।जिनका श्रवण करने मात्र से सभी प्राणियों का कल्याण सम्भव है। 
उन्होंने कहा कि श्रीमद्भक्तमाल ग्रन्थ में ब्रज के अनेक सन्तों व भक्तों का भी विस्तृत वर्णन है।जिसमें उनकी साधना,भगवद्भक्ति व प्रभुप्रेम का उल्लेख है। जिनसे तमाम व्यक्तियों को भगवद प्राप्ति के पथ पर चलने की प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है। 
इस अवसर पर श्रीमहन्त लाड़िली शरण महाराज, महन्त दम्पति किशोर काका,महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, रासाचार्य देवेंद्र वशिष्ठ,आचार्य विष्णुमोहन नागार्च, भागवताचार्य ललितवल्लभ नागार्च, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, ठाकुर दिनेश सिंह तरकर, इंद्र शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, कुंजबिहारी वशिष्ठ, प्रियाशरण शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने