महर्षि यूनिवर्सिटी में हुआ भव्य संत समागम का आयोजन

महर्षि महेश योगी की 106वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में संत समागम का आयोजन  महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वधान में हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे, उनके साथ संत समाज की तमाम जानी मानी हस्तियां जैसे परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, पूज्य श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, परम पूज्य सुधांशु जी महाराज,  डॉ रामविलास वेदांती जी महाराज पूर्व सांसद हिंदू धाम श्री अयोध्या जी,  पूज्य महंत कमल नयनदास जी महाराज छोटी छावनी श्री अयोध्या जी, परम पूज्य स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद श्री चित्रगुप्त पीठाधीश्वर कैलाशपीठ नेपाल,  पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिव प्रेमानंद जी महाराज, हरिद्वार, परम पूज्य श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी जी महाराज आनंद पीठाधीश्वर श्री पंचायती आनंद अखाड़ा, पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज श्री, पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री स्वामी विकास दास जी महाराज, पूज्य सुरेश दास जी दिगंबर अखाड़ा श्री अयोध्या जी, महंत राजकुमार दास जी राम वल्लभा कुंज श्री अयोध्या जी, पूज्य राजू दास जी हनुमानगढ़ी श्री अयोध्या जी,  महंत रामदास जी नाका हनुमानगढ़ी, श्री अयोध्या जी, महंत धर्मदास जी हनुमानगढ़ी श्री अयोध्या जी,  महंत पवनदास जी शत्रुघ्न निवास झुनकी घाट श्री अयोध्या जी,  पूज्य मैथिली शरण दास जी लक्ष्मण किलाधीश श्री अयोध्या जी, महंत मिथलेश नाथ जी देवीपाटन,  पूज्य स्वामी जितेंद्रानाथ सरस्वती जी राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति गंगा महासभा, पूज्य स्वामी चिन्मयानंद बापू जी महाराज कथावाचक,  परम पूज्य आचार्य सतीश सद्गुरु नाथ जी,  स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज सुग्रीव किला, श्री अयोध्या जी, भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियां, जैसे प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी, योगी मंत्रिमंडल में मंत्री अजीत पाल सिंह, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, राजेश्वर सिंह, विधायक , नीरज बोहरा - विधायक, योगेंद्र शुक्ला - विधायक, मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया, मुकेश शर्मा - MLC, महानगर अध्यक्ष, लखनऊ जैसी कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। 

राजनाथ सिंह ने कहा आज का दिन बहुत खास है आज एक नहीं दो दो महापुरुषों का जन्म दिवस है, एक महर्षि योगी जी और स्वामी विवेकानंद जी, दोनो  ही भारत में कल्चरल आइकन हैं उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद और महर्षि योगी जी ने जिस तरह सनातन धर्म को हमारे समक्ष पेश किया है वह अभूतपूर्व है, आगे वह कहते हैं, कि जिस तरह महर्षि योगी ने वैदिक ग्रंथों के माध्यम से भारत में धर्म का चरितार्थ किया है वह विश्वशनीय है। महर्षि योगी की सीख सिर्फ भारत नही बल्कि देश विदेश में भी भारत को आगे ले जाने का काम करेगी। उन्होंने कहा सारे धर्मों में वेद का निवास है, वेद, ज्ञान अपनी चेनता का एक संगम है। महर्षि योगी ने भावातीत ध्यान से धर्म अध्याय को एक समान आत्मसात कराने का काम किया जिसमे वो काफी हद तक सफल भी हुए।

महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए, उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया, व सभी संतो का इस भव्य संत समागम में आने के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया

संत समागम में राम मुद्रा को चलन में लाने की मांग ने भी जोर पकड़ा, संतों ने ऐलान किया कि महर्षि संस्थान अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनाएगा। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने अयोध्या के तर्ज पर अयोध्या और काशी में मंदिर बनाने की मांग की। राम मुद्रा को चलन में लाने की भी मांग उठी। उन्होंने कहा कि हॉलैंड में महर्षि महेश योगी ने राम मुद्रा के संचालन की शुरुआत की थी। 

गौरतलब है कि महर्षि महेश योगी राम मुद्रा को यूरोप से लेकर अमेरिका में प्रचलित कराने के प्रयास करते रहे। इस  संत समागम कार्यक्रम के दौरान राम राज्य की स्थापना और संत समर्पण पर एक फिल्म भी दिखाई गई।


राम मुद्रा को चलन में लाने की मांग
संतों ने ऐलान किया कि महर्षि संस्थान अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।  हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने अयोध्या के तर्ज पर अयोध्या और काशी में मंदिर बनाने की मांग की। राम मुद्रा को चलन में लाने की भी मांग उठी। उन्होंने कहा कि हॉलैंड में महर्षि महेश योगी ने राम मुद्रा के संचालन की शुरुआत की थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने