*प्रेस नोट*
*हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं –--- सीओ रूदौली*
 मुख्य सचिव उ0प्र0 के निर्देश मे व DIG/SSP अयोध्या श्री मुनिराज जी व SPRA श्री अतुल सोनकर के मार्गदर्शन मे प्रचलित “सड़क सुरक्षा माह” के दृष्टिगत प्रभावी कदम उठाते हुए जनजागरूकता फैलाने के लिए सर्किल रूदौली के समस्त थाना (कोतवाली रूदौली, थाना मवई, थाना पटरंगा, थाना बाबा बाजार) क्षेत्रों मे स्थित पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ वार्ता कर एक अभियान “हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं” की शुरुआत दिनांक 28.01.2023 से की जा रही है। पुलिस प्रशासन की अपील को ध्यान मे रखकर सर्किल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा बिना हेलमेट के तेल न देने के लिए सभी कर्मचारियों व दो पहिया वाहन आगन्तुकों को सचेत किया गया। यदि बिना हेलमेट कोई बाईक सवार तेल लेने के लिए पेट्रोल पम्प पर जाएगा तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करेगी तथा बिना हेलमेट तेल देने वाले पेट्रोल पम्प कर्मचारी पर भी पेट्रोल पम्प एसोसिएशन द्वारा शिकंजा कसा जाएगा। 
उल्लेखनीय है कि बिना हेलमेट चलने वाले लोगों की सड़क दुर्घटना की मौत के मामले मे प्रतिवर्ष 6 हजार से अधिक लोग उत्तर प्रदेश मे ही शिकार होते हैं, एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2017 मे प्रति घण्टे 04 लोगों की मौत हेलमेट न पहनने के चलते सड़क दुर्घटना के कारण हुई। इसीलिए यह अभियान सड़क सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। सीओ रूदौली सत्येन्द्र भूषण तिवारी द्वारा बताया गया कि सर्किल रूदौली पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं मे बिना हेलमेट मौतों की संख्या मे कमी लाने के लिए पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ मिलकर प्रभावी व मत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने