डीएम की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में इन्वेस्टर्स समिति के साथ बैठक आयोजित हुई 


           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
   अंबेडकर नगर 4 जनवरी 2023। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में इन्वेस्टर्स समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि 10 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जाना है। जिसके क्रम में जनपद अंबेडकर नगर में अंबेडकर इन्वेस्टर समित का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत जनपद में किसी भी क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक निवेशक invest.up.gov.in/investorcrm पर ऑनलाइन अपना प्रस्ताव अप्लाई कर सकते हैं। जनपद में 300 करोड़ से अधिक के निवेश का लक्ष्य प्रस्तावित है। निवेश हेतु आवेदन करने वाले निवेशकों को सरकार द्वारा हैंडहोल्डिंग की जाएगी तथा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं में लाभान्वित किया जाएगा । ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रतिभाग करने हेतु निवेशक /उद्यमी/ व्यापारी उपरोक्त वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के उद्यमियों , व्यापारियो निवेशकों  से जनपद में निवेश हेतु अनुरोध किया गया तथा जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। उद्यमियों व व्यापारियों द्वारा जनपद में निवेश आकर्षित करने हेतु  सुझाव भी दिया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने विभाग से संबंधित गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर संभावित निवेश को बढ़ाना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, अशोक अग्रहरि अध्यक्ष उद्योग संघ ,रामप्यारे विश्वकर्मा, निदेशक  पार्थ थ्रेड प्रा. लि. श्री अंबिका प्रसाद पांडे जी , निदशक श्याम इंडस्ट्रीज श्री श्याम जी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने