कृषि क्षेत्र के लिए मिले कई निवेश प्रस्ताव
कृषि मंत्री की अध्यक्षता में निवेश एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर
विभागीय मीट / स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला का कृषि भवन में किया गया आयोजन 

लखनऊ : 31 जनवरी, 2023

10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में आयोजित होने वाले 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023" के दृष्टिगत विभागीय स्तर पर इनवेस्टर्स मीट कराये जाने के क्रम में विभागीय मीट / स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला का आयोजन कृषि भवन के सभागार में मा० कृषि मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रदेश में उद्यम लगाने वाले उत्पादन इकाइयों यथा बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन, कृषि मशीनरी एवं कृषि विपणन से सम्बन्धित उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यशाला में केन्द्र पोषित दृष्टि योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 100 एफपीओ को बीज विधायन संयंत्र एवं भण्डार गृह शतप्रतिशत अनुदान पर दिया गया है। इसी कड़ी में क्रियाशील 23 एफपीओ द्वारा बीज उत्पादन के क्षेत्र में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम डा० जितेन्द्र कुमार तोमर के साथ अपर मुख्य सचिव, कृषि जा० देवेश चतुर्वेदी एवं मा० कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही के समक्ष एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। एमओयू में रू0 05 करोड़ का इनवेस्टमेन्ट होगा। उर्वरक सेक्टर में भी 10 कम्पनियों द्वारा प्रदेश में लगभग रु 2200.00 करोड़ तथा कृषि रक्षा रसायन का रू0 1500.00 करोड़ का इन्वेस्टमेन्ट उत्पादन इकाइयों के विस्तार एवं नवीन संयंत्र स्थापित करने हेतु इन्वेस्टमेंट का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार कृषि विपणन विभाग के माध्यम से भी 32 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये हैं, जिसमें रू0 714 करोड़ का इन्वेस्टमेन्ट किया जायेगा जिससे 41473 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

सिंचाई सोलर पम्प एवं कृषि से सम्बन्धित उपकरण में निवेश प्रकाश गोल्ड इंडस्ट्रीज, नोएडा द्वारा रू0 50.00 करोड़ का किया जा रहा है। निदेशक, कृषि विपणन द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में उद्यमियों की संख्या कृषि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है। अपर मुख्य सचिव, कृषि द्वारा प्रदेश में कृषि उद्यमियों को एग्रीकल्चर इन्फास्ट्रक्चर फण्ड के माध्यम से ऋण सुविधा प्राप्त करने पर एफपीओ को तीन प्रतिशत ब्याज उत्पादन की सुविधा राज्य सरकार द्वारा भी उपलब्ध है इसलिए प्रदेश के कृषि उद्यमी इसका लाभ
लेते हुए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को लगाने हेतु आगे आएं जिस पर राज्य सरकार भी उद्यमियों को हरसंभव मदद करेगी।

इस दौरान कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बेरोजगार कृषि स्नातकों हेतु महत्वाकांक्षी योजना एग्री जंक्शन / एग्री क्लीनिक वन स्टाप शाप योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 10000 इकाइयां तैयार करने की योजना है। कृषि मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के बीजों को बढ़ावा देने हेतु लखनऊ में ही प्रदेश स्तर की सीड पार्क बनाये जाने की योजना पर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कम्प्रेस्ड बायो फ्यूल के दो वर्षों में 05 इकाइयां भी स्थापित किये जाने की योजना है, जिसे किसानों को उनके द्वारा उत्पादित बायोमास के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा तथा कृषकों की अतिरिक्त आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में कृषि निदेशक श्री विवेक कुमार सिंह व अपर कृषि निदेशकगण, सम्बन्धित योजनाधिकारी एवं मण्डी परिषद के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने