मुंगराबादशाहपुर। पानी निकासी न होने से जलजमाव, गंभीर बीमारियों को न्योता

मोहल्ले के लोगों ने कई बार अधिकारियों से की शिकायत,लेकिन नहीं उठाए गए ठोस कदम


मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। पानी निकासी न होने से महीनों से जलजमाव, शिकायत के बावजूद आलाधिकारियों ने नहीं उठाए कोई ठोस कदम, गम्भीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ा।

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के गजराजगंज मोहल्ले में पिछले कई महीनों से लगातार जलजमाव हो रहा है और इसकी शिकायत लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को दी है और धरना प्रदर्शन भी किया। लेकिन आश्वासन के सिवा लोगों को कुछ नहीं मिला है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में बनी हुई नाली के पानी का निकासी न होने के कारण यहां पर हमेशा जलजमाव रहता है जिससे आवागमन बाधित होता है साथ ही गंभीर बीमारियों के जन्म लेने का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि तहसील स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक हमने अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन किसी अधिकारी ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने बताया कि कई बार बच्चे और बुजुर्ग जलजमाव के कारण होने वाली फिसलन से गिरकर चोटिल हो चुके हैं लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। मोहल्ले के लोगों ने जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सवाल यह है कि क्या जब हम इस मौसम में अनेकों प्रकार के बीमारियों से लड़ रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है वहीं पालिका प्रशासन द्वारा इस गंभीर हालत पर गंभीर क्यों नहीं है क्या लोगों के स्वास्थ्य को लेकर इतनी लापरवाही सामने आने के बावजूद कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए? आखिर कौन दिलाएगा इस समस्या से निजात? फिलहाल यह अभी भविष्य के गर्भ में है और लोगों का जीना दुश्वार हो गया है और लोग मजबूर हैं गंन्दे पानी के जलजमाव से आने जाने को।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने