जलालपुर ,अम्बेडकर नगर । एक नवजात शिशु की अस्पताल में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से हुई मौत के मामले में पीड़ित पिता की गुहार पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग टीम ने छापा मारा और अस्पताल को सीज कर दिया।
पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों में हड़कंप मचा रहा। अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम हरि शंकर लाल,क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य,तहसील दार धर्मेंद्र कुमार, कोतवाल संत कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
आपको बता दें नवजात शिशु के मौत के मामले में पीड़ित पिता पिंटू ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
जिलाधिकारी से गुहार लगाने के बाद कोतवाली पहुंचे पिता पिंटू की तहरीर पर पुलिस ने दीपक चाइल्ड केयर सेंटर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है यदि विवेचक को पोस्टमार्टम की जरूरत पड़ेगी तो मजिस्ट्रेट के आदेश पर सब निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
ख़बर और विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें। मो .9838550303,8112931792
नवजात शिशु मृत्यु के मामले में हुई कार्यवाही,अस्पताल किया गया सीज
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know