बहराइच:- मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे डीएम व एसपी


राम कुमार यादव


बहराइच (ब्यूरो) उ.प्र. विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 के मतदान प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रकिया का जायजा लेते रहे और मौके पर ही जोनल, सेक्टर, सुरक्षा में तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देते रहे। 
मतदान केन्द्र क्षेत्र पंचायत भवन मिहींपुरवा में 1133 के सापेक्ष कुल 495 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 401 व महिला 94, नवाबगंज में 302 के सापेक्ष कुल 159 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 128 व महिला 31, शिवपुर में 590 के सापेक्ष 280 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 238 व महिला 42, रिसिया में 547 के सापेक्ष 310 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 244 व महिला 66, नानपारा में 584 के सापेक्ष 223 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 174 व महिला 49, महसी में 770 के सापेक्ष 451 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 374 व महिला 77, बहराइच नगर पालिका में 1014 के सापेक्ष 501 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 353 व महिला 148, बहराइच तहसील में 685 के सापेक्ष 240 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 156 व महिला 84 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। 
इसी प्रकार फखरपुर में 263 के सापेक्ष 141 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 122 व महिला 19, जरवल में 231 के सापेक्ष 137 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 117 व महिला 20, कैसरगंज में 637 के सापेक्ष के सापेक्ष 336 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 252 व महिला 84, पयागपुर में 823 के सापेक्ष 453 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 371 व महिला 82 तथा विशेश्वरगंज में 349 के सापेक्ष 240 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 191 व महिला 49 इस प्रकार कुल 7928 के सापेक्ष 3966 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूषों की संख्या 3121व महिला मतदाताओं की संख्या 845 रही। इस प्रकार जनपद में 50.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने