सेठ सदासुख गर्ग परिवार खरखड़ी के द्वारा प्राचीन देवस्थान श्री हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
 *लोनी! ( बबलू गर्ग ) ग्राम खड़खड़ी स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल सेठ सदासुख धाम श्री हनुमान मंदिर में सेठ सदासुख गर्ग परिवार के द्वारा दिन मंगलवार दिनांक 24 जनवरी 2023 को वैदिक रीति एवं सनातन परंपरा के अनुसार विद्वान आचार्यों के द्वारा विधिवत मंत्रोचार एवं पूजन हवन के पश्चात देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई एवं भंडारे का आयोजन किया गया ।
जिसमें हजारों की संख्या में सेठ सदासुख गर्ग परिवार एवं नगर क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे इस संबंध में सेठ सदासुख धाम श्री हनुमान मंदिर के प्रबंधक / सचिव कैलाश चंद गर्ग वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा बताया गया कि यह स्थान 324 वर्ष पुराना है।
 जिसमें हमारे पूर्वज सेठ सदासुख द्वारा इस स्थान की स्थापना की गई जिसकी मान्यता यहां के सभी क्षेत्रवासियों में एवं दूर-दूर तक है यह स्थान हनुमान मंदिर एवं बंदरो वाली वाटिका के नाम से प्रसिद्ध है जिसका संचालन एवं देखरेख हमेशा से सेठ सदासुख गर्ग परिवार करता आ रहा है यह एक पवित्र स्थान है जिसमें सभी क्षेत्रवासियों एवं आस्था रखने वाले सनातन धर्म प्रेमियों की मनोकामनाएं हमेशा पूर्ण होती हैं सेठ सदासुख गर्ग परिवार हमेशा यह कामना करता है कि क्षेत्र में हमेशा सुख शांति और समृद्धि बनी रहे इस अवसर पर मुख्य रूप से सेठ सदासुख गर्ग परिवार से संबंधित पैतृक स्थान व ग्राम खड़खड़ी,घिठौरा निठोरा,गढ़ी सबलू, चिरोड़ी, गनोली,रटौल,तिगरी, नगर लोनी एवं आसपास के गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
बबलू गर्ग
लोनी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने