श्रीदत्तगंज। रबी फसल की बुआई के लिए ऊरवरको की कमी का मुद्दा किसानों ने उठाया और उर्वरको की कमी को दूर करने की मांग की। 
उक्त मुद्दा सुशासन सप्ताह में ग्राम महुआ धनी में आयोजित किसान चौपाल में किसानों ने उठाया। किसान चौपाल की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिह के सामने उठाया। इस पर उन्होंने बताया कि विकास खण्ड उतरौला के तीन सहकारी समिति फत्तेपुर, मानापार बहेरिया व एक अन्य सहकारी समिति गोदाम में उर्वरक उपलब्ध होने से किसान समिति से उर्वरक ले सकते हैं। आसिया ने राशन कार्ड न बनने की शिकायत करने पर खण्ड विकास अधिकारी उतरौला ने उसे बताया कि राशन कार्ड के लिए आवैदन आन लाइन करने पर उस पर कार्रवाई विभाग करता है। किसानों ने विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की। इस पर किसानों को पेंशन के आन लाइन करने व आधार कार्ड से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर समस्या को दूर करने की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उसके बाद कुपोषण व महिला जनित बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों ने ग्राम पंचायत देवरिया अर्जुन में सफाई कर्मचारी के पद काफी समय से रिक्त होने पर सफाई कर्मचारी की तैनाती की मांग की। इस पर खण्ड विकास अधिकारी ने जिले पर पत्र भेजकर शीध्र तैनाती कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। चौपाल में लगभग डेढ़ सौ किसानों ने भाग लिया और इसमें ग्राम प्रधान राधेश्याम,एडीओ पंचायत,आशा कार्यकर्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी, लेखपाल रोजगार सेवक समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सुमित सिह ने कम्पोजिट विघालय महुआ धनी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार को उनके विभागीय कार्यों के विशेष योगदान पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने