मथुरा।।
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। परिक्रमा मार्ग 30 मीटर चौड़ा होगा और ये 297 किमी लंबा होगा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने इसकी समीक्षा की।
कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने योजना को लेकर प्रजेंटेशन दिया। जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कराई जाएगी। परिक्रमा मार्ग फोरलेन से सिक्सलेन तक बनेगा।
आस्था का केंद्र है कृष्ण की नगरी
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालु 84 कोस की परिक्रमा लगाते हैं। केंद्र सरकार इसका सुंदरीकरण करा रही है। 84 किमी परिक्रमा मार्ग पहले 265.5 किमी था, अब करीब 297 किमी हो गया है। बाहरीवेदी परिक्रमा मार्ग करीब 400 किमी होगा। अधिकमास में बाहरीवेदी परिक्रमा अधिक लगाई जाती है। वृंदावन में सौभरि वन पर परिक्रमा मार्ग को बाहर से लिया जा सकता है, ताकि पेड़ न काटने पड़ें। परिक्रमा मार्ग में आवश्यकता पड़ने पर पौधारोपण भी किया जाएगा।परिक्रमा मार्ग में जोड़े जाएं ये गांव बैठक में सोनई और बेसवां गांव को भी परिक्रमा मार्ग में जोड़ने का मुद्दा उठा। लेकिन इससे 65 किमी की दूरी अधिक हो रही है। कार्यदायी संस्था ने परिक्रमा मार्ग में विभिन्न विभागों से एनओसी दिलाने को कहा, इस पर उनको प्रस्ताव तैयार होने पर एनओसी जल्द दिलाने का आश्वासन दिया गया। परिक्रमा मार्ग के लिए रिंग रोड बनाने पर भी प्रकाश डाला गया।योगी सरकार के मंत्री ने बताईं प्राथमिकताएं गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि 84 कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण और सुंदरीकरण किया जाना है। इससे श्रद्धालु और रोजगार बढ़ेंगे। 37 पड़ाव स्थल चिन्हित किए गए हैं, परिक्रमा मार्ग का कार्य पूरा होने पर प्रदेश सरकार द्वारा इनका निर्माण कराया जाएगा। भूमि चिन्हित की जाएगी। परिक्रमा मार्ग 30 मीटर चौड़ा होाग। कच्चा रास्ता छोड़ा जाएगा। जनप्रतिनिधियों और लोगों से इस संबंध में सुझाव भी मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि वृंदावन में गलियारा बनेगा।
ये रहे बैठक में मौजूद उप्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, विधायक ठा. मेघश्याम सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, विधायक राजेश चौधरी, विधान परिषद सदस्य ठा. ओम प्रकाश सिंह, मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, एसपी नागर, एमपी सिंह, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा मौजूद रहे।

राजकुमार गुप्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने