श्री ए0के0 शर्मा ने उत्तर प्रदेश में फेडरल बैंक की पहली मोबाइल बैंक 'बैंक ऑन व्हील' को फ्लैग ऑफ कर जनता को किया समर्पित

मोबाइल बैंक में संचालित एटीएम, ई-किओस्क, पासबुक प्रिंटिंग मशीन का किया उदघाटन

 प्रदेश में पहली बैंक ऑन व्हील संचालित करने के लिए फेडरल बैंक के अधिकारियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

 उपभोक्ताओं को मोबाइल बैंक में मिलेंगी बैंक की सारी सुविधाएं 

प्रदेश में इस प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से बैंकिंग को मिलेगी गति

 लखनऊवासियों को मोबाइल बैंकिंग की आधुनिक सुविधाओं का मिलेगा लाभ

फेडरल बैंक द्वारा लखनऊवासियों की बैंक तक पहुंच को और आसान बनाया गया 
 - नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा 
लखनऊ:-24 जनवरी,2022

    प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर देश की प्रतिष्ठित बैंक और मुख्य रूप से दक्षिण भारत में कार्य करने वाली फेडरल बैंक की मोबाइल बैंक 'बैंक ऑन व्हील' को फ्लैग ऑफ कर नागरिकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने वैन में उपलब्ध सुविधाओं एटीएम, ई कियास्क और पासबुक प्रिंटिंग मशीन कैश डिपाजिट मशीन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस मोबाइल बैंक के माध्यम से लोगों को बचत खाता खोलने, मनी ट्रांसफर की भी सुविधा मिलेगी। इससे लोगों को अनावश्यक बैंक की भागदौड़ से भी मुक्ति मिलेगी।
 नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने आज अपने 14 कालिदास आवास पर उत्तर प्रदेश की पहली  मोबाइल बैंक को फ्लैग ऑफ कर जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इस सुविधा से बैंकिंग सुविधाएं और तेज गति एवं आरामदायक तरीके से जनता के निकट पहुंचेगी। उपभोक्ताओं को एक ही वैन में मिलेंगी बैंकिंग की सभी सुविधाएं। प्रदेश में 'बैंक ऑन द गो' नाम से यह पहली  मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिली है। फेडरल बैंक द्वारा प्रदेश में यह पहला नया प्रयोग किया गया है, जिससे लखनऊ वासियों की बैंक तक पहुंच को और आसान बनाया गया है। उन्होंने फेडरल बैंक के अधिकारियों को लखनऊवासियों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम के दौरान फेडरल बैंक के रीजनल हेड आभास गौतम एवं उसके अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सम्पर्क सूत्र:-सी0एल0 सिंह

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने