टीकमगढ़ /मध्य प्रदेश
स्थान...खरगापुर
मत्स्य उद्योग के चुनाव में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुना गया निर्विरोध...
टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत नगर खरगापुर सहकारी साख समिति पर मत्स्य पालन के लिए चुनाव किया गया था चुनाव के लिए एनएस राय रिट्रेनिंग अधिकारी उपस्थित हुए पहले तो सदस्यों के लिए यहां पर चुनाव कराया गया उसके बाद मत्स्य उद्योग मछुआरा समिति के अध्यक्ष का चुनाव एनएस राय रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा कराया गया जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को समिति के द्वार निर्विरोध चुना गया है समिति के सदस्यों ने घनशू पिता भग्गू, रैकवार को निर्विरोध मछुआरा समिति का अध्यक्ष बनाया है तो वही उपाध्यक्ष महिला लाड़कुवंर पति सुकदीन एवं प्रेमलाल पिता बाबूलाल रैकवार को चुना गया है दोनों चुनाव शांतिपूर्वक करवाए गए हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई विवाद देखने को नहीं मिला अध्यक्ष निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्विरोध बनने के बाद आगे की रूपरेखा बनाई जायेगी...
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know