बहराइच:- धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस




बहराइच (ब्यूरो)
बाबा सुंदर सिंह शिक्षा समिति एवं बधिर विद्यालय कानूनगो पूरा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,कला प्रतियोगिता तथा खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विमलेश जयसवाल, गोपी कांत शर्मा,वेद प्रकाश पत्रकार तथा श्रीमती पल्लवी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया! तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। छोटे बच्चों द्वारा बाल गीत तथा बड़ी बच्चियों द्वारा देशगीत प्रस्तुत किया गया सभी दिव्यांग बच्चों को विभिन्न कार्यक्रम में प्राप्त हुए पुरस्कार भी वितरित किए गए इस अवसर पर राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त अमिताशा सिन्हा अमिष सिन्हा के साथ सभी पुरातन छात्रों को भी संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विमलेश जायसवाल तथा गोपी कांत शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी और इसी तरह आगे पढ़ते रहने और बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया अंत में प्रबंधक  ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी दिव्यांग बच्चों व पुरातन छात्र/छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुरुआत आज ही के दिन सन् 1992 को हुई और इस संस्थान की नीव भी सन् 1992 में रखी गई तब से आज तक 30 वर्षों से संस्थान अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मना रहा है और दिव्यांगों के प्रति मधुर व्यवहार करते हुए उन्हें सम्मान व समाज की मुख्यधारा से जोड़ रहा है| इस दिन सभी दिव्यांग व्यक्तियों की गरिमा और सम्मान को अक्षुण रखने का संदेश दिया जाता है। अंत में कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी छात्र /छात्राओं को भोजन वितरित किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने