*भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन*




बहराइच (ब्यूरो)
हुजूरपुर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस पर फूलबक्श सिंह इण्टर कॉलेज में लगाया गया निःशुल्क मेडिकल कैम्प और विद्यार्थियों का हुआ सेशन चिकित्सकों एवं कृषि वैज्ञानिकों को सम्मनित किया गया |
भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के 139वे जन्मदिवस के अवसर पर फूल बक्श सिंह इण्टर कॉलेज,हुजूरपुर में विद्यार्थियों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के मध्य निःशुल्क मेडिकल कैम्प और कैरियर गाइडेन्स सेशन करवाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी और पिरामल फाउंडेशन के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। जिन्होंने राजेंद्र बाबू की प्रतिमा के सामने पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम में मेडिकल केम्प के आयोजक के तौर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य एवं सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी डॉ.अरशद रईस भी मौजूद रहे। जबकि विद्यार्थियों के सेशन हेतु टीम पिरामल की गाँधी फेलो कृति रानी एवं शगुफ़्ता ख़ानम मौजूद रही।कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र बाबू के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में राजेंद्र बाबू का अप्रतिम योगदान रहा है हम उनके आदर्शों पर चलकर ही भारत को महान बना सकते हैं । जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद राकेश ने डॉ राजेन्द्र बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्त्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात डॉ अरशद ने विद्यार्थियों को राजेन्द्र बाबू के जीवन को प्रेरणा स्रोत मानते हुए जीवन में कुछ श्रेष्ठ करने की सलाह दी।वही गांधी फेलो कृति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सर्वप्रथम पिरामल फाउंडेशन के कार्यों का विवरण दिया। तत्पश्चात फेलो शगुफ़्ता एवं कृति ने चेतना गीत के माध्यम से विद्यार्थियो को समाज के प्रति जागरूक व संवेदनशील होने का संदेश दिया। जबकि गाँधी फेलो शगुफ़्ता ने विद्यार्थियों के आगामी केरियर को लेकर गाईड भी किया और आगामी दिनों में साथ में कार्य कर विद्यार्थियों को मेंटरशिप देने की बात कही। जिसके बाद आगन्तुक सभी अतिथियों को शॉल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कृषि विभाग के  वैज्ञानिक शैलेंद्र सिंह एवं नीरज सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे एवं विद्यार्थियों के मध्य पराली के निपटारे के लिए जैविक माध्यम आदि की जानकारी विद्यार्थियों को दी। साथ ही पराली के निपटारे हेतु किट वितरण भी किया। वहीं कार्यक्रम के अंत मे मेडिकल कैम्प की शुरुआत की गई जिससे न सिर्फ विद्यार्थी लाभांवित हुए बल्कि शिक्षकों ने मेडिकल केम्प में अपने स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान प्राप्त किया। मेडिकल कैम्प हेतु एक दर्जन डॉक्टरों की टीम मौजूद रही जिसमें डॉ एसके सिंह,डॉ.कृष्ण गोपाल शर्मा ,अनीश कुमार सिंह,शिव नारायण , मो. नदीम अहमद,ज्ञानी सिंह पटेल,अशोक कुमार, आकांत,डॉ राजेन्द्र शुक्ला, अनुपम पाठक आदि मौजूद रहे। इस चिकित्सा शिविर में लगभग 500 विद्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण एवं दवा आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ पीके सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने