प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा निर्माण कार्य न किए जाने पर, आर सी होगी जारी

           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
  अंबेडकर नगर। जिला समन्यवक मे0 हाईटेक विल्डर्स प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी)अम्बेडकरनगर द्वारा प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के अन्तर्गत प्रथम किश्त अवमुक्त होने उपरान्त लाभार्थी द्वारा प्लिन्थ लेवल का निर्माण एवं द्वितीय किश्त जारी होने के उपरान्त छत ढलाई/रूफ तक का निर्माण न कराये जाने वाले लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करायी गयी है।उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि जनपद में कुल स्वीकृत आवास के सापेक्ष प्रथम किश्त जारी होने के उपरांत कुल 268 लाभार्थियों द्वारा कार्य प्रारम्भ न कराये जाने की सूचना डूडा कार्यालय को दी गयी है जिसमें 31 दिसम्बर 2021 से पूर्व प्रथम किश्त जारी होने के उपरान्त कार्य प्रारम्भ न करने वाले लाभार्थियों की सं0 118 बतायी गयी है साथ ही साथ किश्त जारी होने के उपरान्त 579 लाभार्थियों द्वारा निर्माण कार्य न कराये जाने की सूचना कार्यालय को उपलब्ध करायी गई जिसमें 31 दिसम्बर 2021 से पूर्व द्वितीय किश्त जारी होने के उपरान्त कार्य प्रारम्भ न करने वाले लाभार्थियों की सं0 180 बताया गया है उक्त के सम्बन्ध मे यह भी अवगत कराया गया है कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों से अनेक बार कार्य प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दिया गया है परन्तु लाभार्थियों द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अकबरपुर,टांडा, किछौछा, जलालपुर तथा इल्तिफातगंज में 31 दिसंबर 2021 से पूर्व प्रथम किस्त जारी होने के उपरांत कार्य प्रारंभ न करने वाले कुल 118 लाभार्थीयो तथा 31 दिसंबर 2021 से पूर्व द्वितीय किस्त जारी होने के उपरांत कार्य प्रारंभ न करने वाले कुल 180 लाभार्थियों को परियोजना अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया। पी ओ डूडा अपर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि यदि लाभार्थियों द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो आर.सी जारी की जा सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने