हिंदी संवाद यूपी हेड एंटरटेनमेंट  संदीप यादव की रिपोर्ट 
  
जलालपुर, अम्बेकरनगर । साधन सहकारी समिति लिमिटेड रेवई में निरीक्षण के दौरान किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए एडीओ कोआपरेटिव प्रदीप कुमार वर्मा ने तरल नैनो यूरिया के फायदे गिनाए । गेहू के टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की बड़ी आवश्यकता होती है और साधन सहकारी समितियों पर यूरिया या तो नदारद है या बड़ी कम मात्रा में उपलब्ध है हालांकि नैनो यूरिया हर जगह उपलब्ध है और 2 बोरी पर एक बोतल नैनो यूरिया अनिवार्य कर दी गई है। हालांकि नैनो यूरिया के बारे में जानकारी कम होने के चलते किसानों द्वारा इसे अतिरिक्त भार समझा जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीओ कोआपरेटिव प्रदीप वर्मा और सचिव जसवंत यादव ने जानकारी देते हुए लोगों से नैनो यूरिया के उपयोग की अपील की।
सचिव जसवंत यादव ने बताया कि नैनो यूरिया  फसल की बढ़वार एवं विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व नाइट्रोजन प्रदान करता है, नैनो तकनीक से विकसित इफको नैनो यूरिया तरल, फसल की क्रांतिक अवस्थाओं पर स्प्रे करने पर, प्रभावी तरीके से फसल में नाइट्रोजन की मांग को पूरा करता है..
इसका उपयोग साधारण यूरिया एवं अन्य नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के स्थान पर किया जाता है, जिससे बेहतर पर्यावरण और किसानों को अत्यधिक लाभ होता है।

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें...9455148926

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने