विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न , प्रतिभागियों ने बनाए विभिन्न विषयों पर माडल
जूनियर वर्ग में शिवम वर्मा एवं सीनियर वर्ग में बरखा कौशल ने हासिल किया प्रथम स्थान



उतरौला (बलरामपुर)। विगत दिवस भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में प्रधानाचार्य केके सरोज की अध्यक्षता में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार चौरसिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कक्षा 9 ,10 के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में तथा कक्षा 11 व 12 के छात्र- छात्रा सीनियर वर्ग में शामिल हुए। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा, वायु प्रदूषण, होलोग्राम, प्राकृतिक आपदा, तैरता घर, जल निष्कासन , लेजर सिक्योरिटी एलार्म, एअर प्यूरीफाइंग टावर सहित अन्य विषयों पर माडल प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मण्डल के निर्णय के अनुसार  जूनियर वर्ग में कक्षा 10 बी के शिवम वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि  कक्षा 9 बी के शिवा एवं कक्षा 9 डी की मुस्कान गुप्ता ने संयुक्त रुप से दूसरा, कक्षा 9 डी की हिमांशी तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में कक्षा 11 बी की बरखा कौशल ने प्रथम स्थान अर्जित किया। तथा प्राची श्रीवास्तव  दूसरे स्थान पर रही । प्रधानाचार्य केके सरोज ने  सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए माडल की प्रशंसा की । समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव , दुर्गा प्रसाद, दीपक चौरसिया, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक अमरेश कुमार पाण्डेय, सीताराम वर्मा,  शिक्षणेत्तर कर्मचारी ईश्वर सरन वर्मा, वीरेन्द्र कुमार , मंगल प्रसाद, नान बाबू, अमरनाथ, दिनेश एवं भारी तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
-----
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने