डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला शान्ति समिति की बैठक



बहराइच (ब्यूरो)
राज्य निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम डॉ.चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने लोगों से अपील की कि| निर्वाचन के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग प्रदान करें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट किया कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार निकाय निर्वाचन को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। 
जिला शान्ति समिति की बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गणमान्य व संभ्रान्तजनों, धर्मगुरूओं,समाजसेवियों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी अपील की कि पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग करते हुए सभी अर्ह व छूटे हुए नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने में सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान मौजूद धर्मगुरूओ,व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि आसन्न निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज,अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह,ग्रामीण अशोक कुमार,जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल,नानपारा अजीत परेस,महसी रामदास, मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश,पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द राय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी,जफर उल्ला खां बंटी,हरिश्चन्द्र गुप्ता,कुलभूषण अरोड़ा, दीपक सोनी (दाऊ जी), बृजमोहन मातनहेलिया,डा. मोहम्मद आलम सरहदी,डॉ डिम्पल जैन,लड्डन नेता सहित व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी,गणमान्य एवं संभ्रान्तजन,समाजसेवी, धर्मगुरू व अन्य लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने