वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र अंतर्गत सिहुलिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने असलहा सटाकर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात और नकदी लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर चोलापुर पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।देर रात पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जौनपुर जिले के पतरही चंदवक निवासी व्यवसायी रमाशंकर सेठ के साथ घटना उस समय हुई जब वह दुकान बंदकर घर लौट रहे थे। रमाशंकर सेठ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी हाजीपुर में आभूषण की दुकान है।सोमवार  शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर पतरही जा रहा था। इसी दौरान सिहुलिया में पेट्रोल पंप के समीप दो अलग-अलग बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद असलहे से भयभीत कर 65 हजार नकदी और करीब 30 ग्राम सोने के जेवर बाइक की डिग्गी से लूट लिए।

जेवर की कीमत करीब एक लाख 40  हजार थी। पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि लूट की घटना के मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है। साथ ही पुलिस टीम गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने