जौनपुर। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के आदेशानुसार व खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत शुक्ला के मार्गदर्शन में विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता ग्राम शिक्षा समिति की अध्यक्ष सरोज सिंह की ओर से आयोजित कराई गई। 

जिसमें कक्षा 6 कक्षा 7 और कक्षा 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के अध्यापक मुन्ना शर्मा ने विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई और बच्चों से सड़क यातायात नियमों का पालन करने को कहा। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 8 की साक्षी पाल, कक्षा 7 की मीनाक्षी पाल और कक्षा 8 की दिव्यांशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 7 के आयुष कुमार, कक्षा 7 की अंजलि पाल, कक्षा 6 के ओमवीर सिंह ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले करने वाले बच्चों को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता चित्रकला, स्लोगन,क्विज तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः रुपए 500 ,रुपये 300 और रुपए 200 का पुरस्कार दिया जाएगा। आज की प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक मुन्ना शर्मा,ज्योति भूषण सिंह, सचिदानंद पाठक, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार यादव, प्रेमलता सिंह, अमरनाथ यादव, शिवकुमार यादव शिक्षा मित्र रेनू सिंह ने सहयोग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने