राम कुमार यादव



महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाए अधिकारी: डीएम, 
पात्र बालक-बालिकाओं को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से करें लाभान्वित



बहराइच 02 दिसम्बर। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं कोविड-19, उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला एवं जिला बाल संरक्षण इकाई(मिशन वात्सल्य) की समीक्षा हेतु बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में टाक्स फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अन्तर्गत माता या पिता में से किसी एक या दोनों की कोरोना महामारी से मृत्यु हो गयी है ऐसे परिवारों के 23 बच्चों को 04 हजार प्रतिमाह की दर से 03 माह की 12 हजार रूपये उनके अभिभावक के खाते में कुल 23 बच्चों को कुल धनराशि 02 लाख 76 हजार रूपये का अनुमोदन दिया गया है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत 01 मार्च 2020 से वर्तमान समय तक किन्हीं कारणों से अपने माता या पिता में किसी एक को या दोनों को जिसकी मृत्यु हो गयी हो उनके 403 बच्चों को 2500 प्रतिमाह की दर से 03 माह की 7500 रूपये उनके अभिभावक के खाते में कुल धनराशि 30 लाख 22 हजार 500 रूपये का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना अन्तर्गत जघन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं तथा दहेज हत्या के कारण अपनी माता को खो देने वाले बच्चों से सम्बन्धित 65 प्रकरण में से 29 प्रकरण में आर्थिक सहायता अनुदान दिये जाने की टास्क फोर्स द्वारा संसुति प्रदान की गयी तथा 36 अस्वीकृत प्रकरणों पर पुर्नविचार करने हेतु कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया गया। पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं जिला बाल संरक्षण इकाई(मिशन वात्सल्य) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है इस सम्बंध में उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों अधिशाषी अधिकारी निकायों, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पीड़ित बच्चों लाभ दिलाया जाय। 
बैठक में मौजूद कोविड-19 महामारी से अपने माता व पिता दोनो को खोने वाले विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम जानीजोत निवासी बालक राज कुमार से जिलाधिकारी संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पीएम केयर फार चिल्ड्रेन योजना अन्तर्गत 10 लाख रूपये दिलाया गया तथा आपदा विभाग से 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 के अन्तर्गत 04 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से 12 माह की किश्त का भुगतान खाते में कर दिया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क इलाज के लिए कार्ड जारी किया गया। उन्होंने बालक को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता धनराशि का सदपयोग अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में करे। इस सम्बंध में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि बालक को शिक्षा ग्रहण करने में हर संभव सहयोग प्रदान करें। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी रामदास, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने