जौनपुर। 58 चयनित अभ्यर्थियों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
 
जौनपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रवक्ताओं / सहायक अध्यापकों (एल.टी- ग्रेड ) के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के उपरांत जनपद के विकास भवन के सभागार में लगभग 58 प्रवक्ता व एल टी ग्रेड सहायक अध्यापक के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र पाने वालों में ओमेगा पब्लिक स्कूल पराऊगंज के चेयरमैन, पत्रकार पंकज भूषण मिश्रा की भतीजी प्रियंका मिश्रा व अनुभव पाठक भी सम्मिलित रहे, जिन्हें प्रवक्ता समाजशास्त्र के लिए नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री के नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा देने का बहुत ही अच्छा माध्यम प्राप्त हुआ है सभी लोग मेहनत व लगन से कार्य करें। 

       उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, विषय के साथ अच्छे संस्कार अनुशासन और मेहनत करने की शिक्षा देना भी शिक्षक की जिम्मेदारी होती है। 

      जिलाधिकारी ने कहा कि मन मे दृढ़ इच्छाशक्ति लेकर कार्य करें कि जनपद के नाम रोशन करेंगे। 

       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, डीडीओ बीबी सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने