गड्ढामुक्ति अभियान के तहत 30 नवम्बर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 99.56 प्रतिशत सड़कें की गईं गड्ढामुक्त

- श्री जितिन प्रसाद

लखनऊः 01 दिसम्बर, 2022

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढामुक्ति अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य 60497.07 किमी0 लम्बाई के सापेक्ष 30 नवम्बर 2022 तक 60232.93 कि०मी० लम्बाई के मार्ग को गड्ढामुक्त किया जा चुका है जो कि गड्ढामुक्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य का 99.56 प्रतिशत है।
लोक निर्माण मंत्री श्री ज़ितिन प्रसाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 11040.62 कि0मी0 लम्बाई के मार्ग के नवीनीकरण के लक्ष्य के सापेक्ष 30 नवम्बर 2022 तक 6377.23 कि0मी0 लम्बाई में नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 57.76 प्रतिशत है। साथ ही विशेष मरम्मत के अन्तर्गत 12563.33 कि०मी० लक्ष्य के सापेक्ष 6946.73 कि०मी० लम्बाई में सड़कों के विशेष मरम्मत का कार्य पूर्ण किया चुका है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 55.29 प्रतिशत है। बचे हुए कार्यों को भी प्राथमिकता पर कराया जा रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे गड्ढामुक्ति अभियान के तहत 30 नवम्बर तक वाराणसी क्षेत्र में 4421.22 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 4416.11 किमी (99.88 प्रतिशत) मार्ग, सहारनपुर क्षेत्र में 1823.26 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 1823.26 किमी (100 प्रतिशत) मार्ग, मुरादाबाद क्षेत्र में 3725.78 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 3725.78 किमी (100 प्रतिशत) मार्ग, झाँसी क्षेत्र में 2239.96 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 2239.96 किमी (100 प्रतिशत) मार्ग, अयोध्या क्षेत्र में 4595.59 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 4585.21 किमी (99.77 प्रतिशत) मार्ग, कानपुर क्षेत्र में 4631.98  किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 4560.82  किमी (98.46 प्रतिशत) मार्ग, आगरा क्षेत्र में 2911.78  किमी लम्बाई के लक्ष्य के सापेक्ष 2911.78 किमी (100 प्रतिशत) मार्ग, बाँदा क्षेत्र में 2327.81 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 2327.81 किमी (100 प्रतिशत) मार्ग, मेरठ क्षेत्र में 2611.94 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 2604.54 किमी लम्बाई (99.72 प्रतिशत) मार्ग, प्रयागराज क्षेत्र में 3979.43 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 3960.08  किमी (99.51 प्रतिशत) मार्ग, अलीगढ़ क्षेत्र में 2871.00 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 2849.92 किमी (99.27 प्रतिशत) मार्ग, मिर्ज़ापुर क्षेत्र में 2599.06  किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 2583.65 किमी (99.41 प्रतिशत) मार्ग, गोंडा क्षेत्र में 3009.11 किमी लम्बाई के लक्ष्य के सापेक्ष 3007.11 किमी (99.93 प्रतिशत) मार्ग, बस्ती क्षेत्र में 2201.82 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 2201.32 किमी (99.98 प्रतिशत) मार्ग, लखनऊ क्षेत्र में 6039.70 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 5988.45 किमी (99.15 प्रतिशत) मार्ग, बरेली क्षेत्र में 3581.62 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 3566.73 किमी (99.58 प्रतिशत) मार्ग, आज़मगढ़ क्षेत्र में 2706.23 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 2698.91 किमी लम्बाई (99.73 प्रतिशत) मार्ग, गोरखपुर क्षेत्र में 4219.78 किमी के लक्ष्य के सापेक्ष 4181.47 किमी (99.09 प्रतिशत) मार्ग को गड्ढामुक्त किया जा चुका है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने