नवम्बर, 2022 में प्रवर्तन की कार्यवाही से लखनऊ परिक्षेत्र में 725.01 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए

इन्टरसेप्टर वाहन से 426 ओवर स्पीडिंग वाहनों का चालान
-उप परिवहन आयुक्त
 लखनऊः 01 दिसम्बर, 2022 

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 14055 वाहनों का चालान किया गया तथा 1536 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 725.01 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन उपायुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की गई कार्रवाई में 557 बसों का, 2053 ट्रकों का तथा 11445 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 122 बसों, 681 ट्रकों व 733 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।
परिवहन मंत्री की मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।
श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि इन्टरसेप्टर वाहन संख्या-यूपी 32 बीजी 6927 द्वारा 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की गयी प्रवर्तन कार्यवाही में जनपद लखनऊ में ओवर स्पीडिंग के 426 चालान किये गये। उन्होंने बताया कि 01-01 सप्ताह के हिसाब से प्रवर्तन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी थी। 
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने