औरैया // जिला प्रशासन रबी सीजन में डीएपी की आपूर्ति करने में नाकाम है जिले में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है कालाबाजारी करने वाले इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं किसान खाद के लिए भटक रहा है जनपद की तीनों तहसीलों औरैया, अजीतमल व बिधूना में कुल 65 सहकारी समिति संचालित हो रही हैं इसके अलावा कृषि विभाग से पंजीकृत खाद की 700 दुकानों में बमुश्किल 150 दुकानें क्रियाशील हैं ऐसी स्थिति में खाद के लिए मारामारी मची है जनपद में इस बार एक लाख 29 हजार 337 हेक्टेयर में रबी फसल की बुआई की जानी है जिसमें अब तक करीब 84,496 हेक्टेयर ही बुआई हो चुकी है गेहूं बुआई के लिए किसान पिछले दस दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं समितियों पर आवश्यकता के हिसाब से खाद उपलब्ध न होने से स्थिति खराब बनी है आलम यह है कि पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जा रहा है सुबह से किसान समितियों पर खाद के लिए खड़े देखे जा रहे हैं कहीं कहीं तो खाद को लेकर हंगामे की नौबत भी आ रही है। किसानों का आरोप है कि चहेतों को मनमाने ढंग से खाद दी जा रही है गुरुवार को रुरुगंज कस्बे के इफ्को केंद्र पर डीएपी के वितरण धांधली का आरोप लगा किसानों ने हंगामा किया किसानों का आरोप है यहां पर निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद का वितरित की जा रही है साधन सहकारी समिति अछल्दा में पिछले दो दिनों से खाद न होने से सन्नाटा पसरा रहा है यहां पहुंचे किसान समिति बंद देख लौट गए बुधवार की शाम कंचौसी साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद आने की खबर से क्षेत्र के गांव जमौली, कंचौसी बिहारीपुर, साहपुर, पुरवा प्रसाद, हीरानगर, रोशनपुर आदि के किसान बड़ी संख्या में सुबह से एकत्रित हो गए देर से व कम खाद मिलने पर किसान भड़क गए जिससे वितरण बंद करना पड़ा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने