औरैया // मुख्य चिकित्साधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं हाल ही में बूढ़ादाना निवासी एक व्यक्ति ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र लिख कर अनियमितता से करोड़ों रुपये कमाने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी पर सवाल खड़े किए हैं शिकायत में शहरी आजीविका एजेंसी की जांच कराने की अपील की गई है जिसकी जांच अब जिला प्रशासन को करने के आदेश हो चुके हैं बूढ़ादाना निवासी अरविंद कुमार कठेरिया ने सूबे के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव की लिखित शिकायत की है इसमें आरोप लगाए हैं कि आउटसोर्सिंग भर्ती निजी एजेंसी शहरी आजीविका से की है, जो कि भर्ती के लिए अधिकृत नहीं है अवैध तरीके से की गई भर्ती से सीएमओ ने लाखों का खेल किया है इसके साथ ही शिकायत में विभाग के कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश गुप्ता पर अवैध तरह से कमाई करने के आरोप लगाए हैं इस मामले की शिकायत के बाद कमिश्नर कानपुर ने जांच भेजी है इसकी जानकारी के बाद विभाग में गहमागहमी का माहौल है SDM सदर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शासन से आई है इसके लिए नायब तहसीलदार पवन कुमार को जांच सौंपी गई है जल्द ही जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांग कर शासन को भेजी जाएगी।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने