गोरखपुर:-आज दिनांक 4/11/2022 को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन 100,200,400 मीटर दौड़ से प्रारंभ हुआ जिसमें  पूर्व माध्यमिक जड़ार व राजमन्दिर का दबदबा रहा, प्राथमिक स्तर खो-खो में बालक संवर्ग में जड़ार ,राजमन्दिर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे ,ऊंची कूद जूनियर संवर्ग में पूर्व माध्यमिक जड़ार के छात्रों  एवं राजमन्दिर के छात्र क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे , 50 मीटर दौड प्राथमिक स्तर बालक , बालिका दोनों को खण्ड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया, इसी प्रकार लम्बी कूद में पूर्व माध्यमिक जड़ार के छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर कब्जा किया , इसी प्रकार गोला व चक्र क्षेपण, लोकगीत लोकनृत्य  ,सुलेख , मानचित्र लेखन की भी प्रतियोगिता आयोजित करवाया गया अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी , ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान  ढुनमन प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य  रामधनी प्रसाद , पूर्व ग्राम प्रधान  महेंद्र सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक जगदीश पांडेय , दैनिक जागरण के पत्रकार सुशील कुमार शुक्ल  व उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिका भाई बहन का कैप बैज लगाकर किया गया  तत्पश्चात खेल आयोजक प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा बी ई ओ पनियरा को मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया ,  तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के छात्रों ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना, प्राथमिक विद्यालय जड़ार के छात्रों द्वारा लोकगीत प्राथमिक विद्यालय मुड़िला चौधरी के बच्चों द्वारा निपुण गीत एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के छात्रों द्वारा निपुण लघु नाटिका प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा अन्त में सभी विजेताओं को  बी.ई.ओ पनियरा , ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य  , ग्राम विकास अधिकारी एवं उपस्थित अध्यापकों द्वारा मेडल एवं सभी उपस्थित शिक्षकों को भी यादगार स्वरुप मोमेन्टो दिया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल जड़ार के शिक्षक , कैलाश गुप्त , संदीप शर्मा ,नागेन्द्र चौहान  , शम्स तबरेज , अजीत प्रताप सिंह , जय प्रकाश गौतम , बालकरन , यास्मीन जहां ,तेज प्रताप सिंह , हरिनारायण सिंह , रचना राय ,पूनम गुप्ता , विरेन्द्र कुमार भारती , रामेश्वर मौर्य , अरुण कुमार , रविन्द्र शर्मा , दिलीप कुमार  , सदानंद यादव , शशिकला पटेल , सूर्य कान्त यादव , दुर्गेश सिंह, सन्त कुमार सिंह , संगम प्रसाद ,राम अशीष सुभाष चन्द्र वर्मा , रामनिवास मनोज कुमार ,प्रतिभा पटेल सहित सभी शिक्षकों ने अपने दमखम के साथ खेल मैदान पर अभूतपूर्व योगदान दिया।

अफ़रोज़ अहमद 
मण्डल प्रभारी गोरखपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने