मथुरा।।
वृन्दावन।बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित ठाकुर सनेह बिहारी मंदिर में श्रीराधा सनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में निकुंजवासी आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी महाराज के द्वितीय निकुंज प्रवेशोत्सव के अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं आध्यात्मिक पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ब्रज सम्बन्धित उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित किया गया।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी व श्रीराधा सनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य करन कृष्ण गोस्वामी ने डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला आदि भेंट कर उनका सम्मान किया।साथ ही उन्हें "गोस्वामी अतुल स्मृति सम्मान" की उपाधि से अलंकृत किया।
श्रीराधा सनेह बिहारी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य करन कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के हिन्दी साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने अपने लेखन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति व प्रतिष्ठा अर्जित की है।हमारा ट्रस्ट उनका सम्मान करके अत्यंत हर्ष व गौरव की अनुभूति कर रहा है।हम ठाकुर बांके बिहारी महाराज से उनके उज्जवल व मंगलमय भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यानंद महाराज, मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उप सभापति पंडित राधाकृष्ण पाठक, डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि पंडित जनार्दन शर्मा, प्रख्यात भागवताचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने