गौराबादशाहपुर। गांव में मनरेगा कार्यों में हुए घोटाले की जांच करने पहुंचे डीडीओ
 
गौराबादशाहपुर,जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कबीरूद्दीन पुर गांव निवासी संजीव राय द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों में भारी घोटाले की शिकायत की। जिसकी जांच करने गुरुवार को डीडीओ बीबी सिंह ने गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल की। फिलहाल जांच कार्य अभी आगे भी जारी रहेगा।

कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय ने 14 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी जौनपुर को हलफनामा देकर गांव में कराए गए मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितताएं होने की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को डीडीओ बीबी सिंह ने गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तथा मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिसमें उन्हे अनियमितताएं भी मिली।शिकायतकर्ता संजीव राय का आरोप था कि मनरेगा कार्यों में मजदूरों की जगह बाहर रह रहे लोगों का फर्जी नाम डालकर उनके नाम से भुगतान लिया जा रहा है, गांव में बनाए गए सोख्ता जो कि पहले से ही बने हुए थे उसको नया बना दिखाकर उसका भी भुगतान लिया गया है। नियमानुसार एक एक सोख्ता कार्यों का अलग-अलग भुगतान होना चाहिए था। जबकि 15 से 20 सोख्ता का  एक साथ एमबी कराया गया है। प्राइमरी विद्यालय पर कराए गए इंटरलॉकिंग कार्यों का दो बार भुगतान लिया गया है। जबकि नाली निर्माण के कार्यों में मौरंग की जगह सफेद बालू का प्रयोग ग्राम प्रधान वन्दना देवी द्वारा कराया गया है। जब डीडीए द्वारा एजेंडा रजिस्टर मांगा गया तो मौके पर मौजूद सेक्रेटरी अरविंद यादव बैठक का एक भी रजिस्टर नहीं दे पाए, तो वही स्टीमेट रजिस्टर न दिखा पाने पर जेई एमआई प्रेमचंद्र चौहान को डीडीओ ने कड़ी फटकार भी लगाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने