सुइथाकला। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा मुख्यमंत्री संबोधित सौंपा ज्ञापन

सुइथाकला,जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांगों जैसे प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति स्थानांतरण समायोजन पुरानी पेंशन की बहाली ग्रेड पे 4600 एवं 4800 पर न्यूनतम मूल वेतन मान 17140 एवं 18150 कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों के लिए जो अर्हता रखते हैं उन्हें सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने अथवा  न्यूनतम 40,000 प्रतिमाह मानदेय दिए जाने संबंधी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन बीआरसी सुइथाकला पर खंड शिक्षा अधिकार राजेश कुमार वैश्य को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई सुइथाकलां द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों को मानना ही पड़ेगा नहीं तो हम लोग धारा 144 एवं एस्मा को नजरअंदाज करते हुए हर तरह का आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता उमेश चंद तिवारी, दुष्यंत मिश्रा, शिव कुमार सरोज, कुंवर यशवंत सिंह, उग्रसेन सिंह, सरोज सिंह, डॉ रणंजय सिंह, अरविंद यादव, पारसनाथ यादव, जय सिंह यादव, बृजेश सिंह, श्रीकांत शर्मा, उमेश चंद यादव, सुधाकर सिंह, वरुण सिंह, दिनेश यादव, राम लवट कृष्णानंद, जगदीश यादव, अनिल अग्रहरि, चिन्मय विश्वास आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने