*संवाददाता:- राम कुमार यादव*

                       
बहराइच:- भवानीपुर ग्राम के पट्टा लाभार्थियों ने डीएम से की शिष्टाचार भेंट 


बहराइच 16 नवम्बर। भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को सेवा समर्पण संस्थान, सेवा कुंज आश्रम, चपकी, कारीडाड, सोनभद्र में आयोजित ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के अवसर पर वनाधिकार अधिनियम 2006 के अन्तर्गत स्वीकृत वन भूमि का पट्टा वितरण कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा जनपद के विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम भवानीपुर के पटटाधारकों मनीराम पुत्र कन्धई, पुत्ती लाल पुत्र अवधराम, जगदीश पुत्र ठाकुर व माता प्रसाद पुत्र कांशीराम को पटटा आंवटन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 
उल्लेखनीय है कि जनपद सोनभद्र में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के हाथों पट्टा की सौगात पाने वाले चारों लाभार्थियों ने कलेक्ट्रेट चैम्बर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि घोषित राजस्व ग्रामों की जो भी समस्याएं है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। डीएम ने कहा कि वह शीघ्र की सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम का भ्रमण कर स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार ग्रामवासियों की सभी जायज़ समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, समाजसेवी जंग बहादुर छात्रावास अधीक्षक किशन लाल व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। 
                    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने