मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान देव-दीपावली की तैयारियों के सम्बन्ध में नमो घाट सहित अन्य गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

मुख्यमंत्री ने नमो घाट से रो-रो से चेतसिंह घाट तक निरीक्षण किया

चेतसिंह घाट पर देव-दीपावली के अवसर पर होने वाले लेजर शो को देखा

मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल श्री कालभैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया

मुख्यमंत्री ने कॉरीडोर का निरीक्षण किया तथा मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था करने के निर्देश दिए

कॉरिडोर में लगभग 01 करोड़ रु0 की धनराशि से हो रही फूलों की सजावट को देखा, उसकी सराहना की

लखनऊ: 06 नवम्बर, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान आगामी 17 नवम्बर से 16 दिसम्बर, 2022 तक जनपद में आयोजित होने वाले काशी तमिल संगमम तथा 07 नवम्बर, 2022 को होने वाले देव-दीपावली के तैयारियों की समीक्षा बैठक के पश्चात, देव-दीपावली की तैयारियों के सम्बन्ध में नमो घाट सहित अन्य गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चेतसिंह घाट पर देव-दीपावली के अवसर पर होने वाले लेजर शो को भी देखा।
मुख्यमंत्री जी ने नमो घाट से रो-रो से चेतसिंह घाट तक निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने काशी के कोतवाल श्री कालभैरव मन्दिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन के पश्चात, उन्होंने कॉरीडोर का निरीक्षण किया तथा मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर में लगभग 01 करोड़ रुपये की धनराशि से हो रही फूलों की सजावट को भी देखा और उसकी सराहना की।
निरीक्षण के दौरान स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने