मुंगराबादशाहपुर। नगर में निकाली गई कलशयात्रा

श्रीमद्भागवत कथा 13 नवंबर से प्रारंभ व 20 नवम्बर को पूर्णहुति व भंडारा के साथ होगा समापन

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलशयात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः यथास्थान पर पहुंच समाप्त हुआ। 

राधे राधे चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार द्वारा नगर में स्थित श्री नागाबाबा कुटी जंघई रोड पर साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कलशयात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई, जो जंघई रोड नागाबाबा कुटी से होते हुए मछलीशहर रोड पुरानी सब्जी मंडी साहबगंज व चौराहे से होते हुए वापस अपने यथास्थान पर पहुंच समाप्त हुआ। कलशयात्रा में पीताम्बरी वस्त्र धारण कर महिलाएं कलश सर पर रखकर डीजे की भक्तिमय धुन पर राधे राधे का जप करते हुए चल रही थीं। श्रीमद्भागवत कथा वृंदावन से आए सुशीला नंदन महाराज श्रीमुख से श्रोता आनंद लेंगें, 13 नवंबर से प्रारंभ होगा और 20 नवंबर को हवन यज्ञव भण्डारा के साथ समापन होगा। इस अवसर पर नागाबाबा कुटी के सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने