मुंगराबादशाहपुर। पत्रकार दीपक गुप्ता को दी गई श्रद्धांजलि

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में रविवार शाम को जौनपुर के मान्यता प्राप्त पत्रकार दीपक गुप्ता के निधन पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि। 

मुंगराबादशाहपुर नगर के गुड़ाहाई मोहल्ले में स्थित पत्रकार सूरज विश्वकर्मा के कार्यालय पर शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार दीपक गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देव ने कहा कि जिले के हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार दीपक गुप्ता निर्भीक पत्रकार थें, उनका जाना पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। इसी क्रम में मण्डल प्रतिनिधि सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि दीपक जी निष्पक्ष निर्भीक होने के साथ ही निडरता से खबरों को जनता तक पहुंचाते थे। पत्रकार आनंद कुमार,माधवेंद्र सिंह व नमन गुप्ता ने कहा कि दीपक जी की कमी हम सबको खलेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने