रायबरेली, 21 नवंबर 2022 
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने को लेकरविभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं | इसी के तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ज्वाइंट मॉनिटरिंग मिशन की टीम नेजनपद का चार दिवसीय दौरा किया | दौरे के आखिरी दिन सोमवार को टीम नेजिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ बैठक कर चार दिन के क्रियाकलापके बारे में जरूरी सुझाव दिए | टीम ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केपूरे कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीके से संचालित किया जा रहा है और आने वाले समय मेंइसकेबेहतर परिणाम प्राप्त होंगे |
टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह से भीमुलाकात कर सुझाव दिए |
टीम ने एम्स रायबरेली में डीन डॉ. नीरज कुमारी, कम्युनिटी मेडिसिन केविभागाध्यक्ष डॉ. भोलानाथ व अन्य स्टाफ के साथ फाइलेरिया कार्यक्रम को बेहतर बनाने पर परिचर्चा की | डीन ने बताया कि आने वाले समय में यहां पर एक फाइलेरिया कॉर्नर बनाया जाएगा जिसमें फाइलेरिया रोगियों की देखभाल और उनको सही उपचार के लिए व्यवस्था की जाएगी | 
टीम ने दौरे के पहले दिन जिला मलेरिया कार्यालय, फ़ाइलेरिया क्लिनिक और जिला अस्पताल का भ्रमण किया था | दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिघोराका भ्रमण कर दस्तावेज देखे और आशाऔर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान कोटेदार व फाइलेरिया के रोगियों से मिलकर हालचाल जाना | तीसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में सारे दस्तावेज देखे और गाँव पूरे रामा में फाइलेरिया रोगियों और आशा और समुदाय से फाइलेरिया कार्यक्रम का हालचाल जाना | भ्रमण के दौरान जेएमएम की टीम में डा. चंद्रकान्त रेवांकर, डा. देवेन्द्र तोमर, डा. अमोल पाटिल और डा. विकास सिन्हा सम्मिलित रहे | इसके अलावा सहयोगी संस्था, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ और सेन्टर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफार) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने