मछलीशहर। रोजगार मेले में युवक संघर्ष करें निराश न हो- बीपी सरोज

मछलीशहर के फौजदार इंटर कालेज में आयोजित मेले आई कम्पनियो द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को सांसद ने सौंपा नियुक्ति पत्र

मछलीशहर,जौनपुर। प्रदेश सरकार बेरोजगारों की समस्या को लेकर गंभीर बनी हुई है। रोजगार देने के लिए कम्पनियों से वार्ता कर मेले के माध्यम से अवसर दिया जा रहा है। जिन युवकों का चयन नही हो सका है वे निराश नहीं हो संघर्ष करते रहे उन्हे भी शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी।

उक्त बातें सांसद बीपी सरोज ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने संबोधन में कही। इससे पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल और महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ने समारोह को सम्बोधित किया।कार्यक्रम की शुरुआत फीता काट कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। ब्लाक में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को आवास की चाभी और प्रमाणपत्र सांसद ने दिया। मेले में कुल 2625 पदों पर भर्ती के लिए ब्राइट आर्गनिक हर्बल एवम आयुर्वेदिक प्रा लि,एच डी एफ सी इंडिया लि 0,डाबर आयुर्वेदिक ईटरप्राइजेज, हिमालया मैनपाबर सर्विस, नवभारत फर्टिलाइजर प्रा लि,हीरो मोटो क्राप्ट आटो मैन पावर,एक्स जेट एक्वा प्रा लि,पुखराज हेल्थ केयर प्रा लि,आर एस डब्ल्यू एम प्रा लि,आयर हर्बल मैन पावर सर्विस,बी एस बी डिजिटल इंडिया प्रा लि, बजाज आटोमोबाइल्स एवम मैन पावर, एम एन सी एस डाटा एंड क्रेडिट सलयुसन ,डी जी टेक, राक मैन इंडस्ट्रीज प्रा लि, विवजन ब्यूटी सलयुसन,जौनपुर डाट कॉम,साइबर इस्टीट्यूट,यू ए एल प्रा लि, विंटेक फूड्स प्रा लि,तारा टी एम टी सरिया,बर्फी स्टील,कलर काम,कंस्टीब्यूशन स्किल ट्रेनिंग इस्टीट्यूट,लार्सन एंड टर्बो ,टी वी एस इंटरप्राइजेज,भारत कंस्ट्रक्शन सप्लाई,शिवशक्ति बायोटकनोलिजी प्रा लि ,हाकिंग्स कुकर,बर्धमान टेक्सटाइल,जैराजी नर्सिग होम,कमला नर्सिंग होम,उमाशंकर मल्टी सिटी हॉस्पिटल ,आयात एसोसिएट प्रा लि कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू लिया।इसके अलावा बैंकों और एल आई सी द्वारा भी रोजगार के विषय मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल ,भाजपा नेता राकेश जायसवाल ,संतोष जायसवाल,नीतीश  जायसवाल,बीडीओ सचिन कुमार, प्रवीण कुमार तिवारी और सु श्री रिचा सिंह, प्रधानाचार्य राजेश दूबे,प्रबंधक अजय कुमार यादव, डा आर बी चौहान,डा विनोद कुमार पाल ,गिरजा शंकर सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।संचालन कार्यक्रम के संयोजक सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने