सचिव नगर विकास उप्र शासन अनिल कुमार ने गुरुवार को अपने जनपद भ्रमण के दौरान नगर निकायों की ओर से एक से 15 नवम्बर तक चलाए जा रहे नगर सेवा पखवाड़ा की हकीकत देखी। नगर के विशालपुरी कालोनी, डंगहर पीएम आवास का भ्रमण कर साफ-सफाई आदि देखने के बाद बैठक में नगर पालिकाओं में कराये जाने वाले कार्यो एवं अन्य नगरीय विकास कार्यो के बारे में कलक्ट्रेट में बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
जल निकासी व्यवस्था के बारे में उन्होंने सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। आवश्यकतानुसार पम्पसेट आदि का प्रयोग भी करें। यही नहीं उन्होने कहा कि जल भराव वाले स्थानों पर नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराने के निर्देश दिए।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया गया कि बेहतर जल निकासी के लिए जल निगम अमृत योजना के अंतर्गत आईएनटी सीवर लाइन से जोड़ा जा रहा है। जहां पर अतिरिक्त जल भराव है, वहां पम्पिंग सेट के माध्यम से निस्तारण किया जा रहा हैं। एंटी लार्वा स्प्रे के छिड़काव के साथ क्षेत्रो में फागिंग कराई जा रही है। सचिव नगर विकास ने खुले नाले-नालियों को ढंकने, नालियों, कचरों की सफाई नियमित रूप से सफाई कराते हुए दौरान एकत्र कूड़े का तत्काल सेनेटरी लैंड फिल साईट पर अथवा अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर भेज कर निस्तारण कराएं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने