एआरटीओ विभाग ट्रकों से की जा रही है अवैध धन उगाही

        गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अंबेडकर नगर। एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, आलम यह है कि इस विभाग में आम को इमली और इमली को आम महज चंद कागज के टुकड़ों के बल पर बना दिया जाता है। योगी सरकार सत्ता में आई तो लगा था कि अब विभागों से भ्रष्टाचार का सूपड़ा साफ हो जाएगा लेकिन वह कहावत है ना कि तू डाल डाल मैं पात पात कुछ इसी तरीके से अपनी हठधर्मिता पर अड़े एआरटीओ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और साथ ही उनके सबसे बड़े सहयोगी बाहरी दलाल योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावों को लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं। हम पिछले कई दिनों से लगातार एआरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार की परत दर परत आपके सामने खोल रहे हैं। खबरें उजागर होने के बाद पुलक बने एआरटीओ ने एक तुगलकी फरमान भी जारी कर दिया और मीडिया की इंट्री पर एआरटीओ कार्यालय में रोक लगा दी जबकि बाहरी दलालों का प्रवेश धड़ल्ले से जारी है।
शहर की सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर परिवहन विभाग के अधिकारी की मेहरबानी दिख रही है। रेलवे रैक प्वाइंट से क्षमता से दोगुना लोड लेकर यमराज की तरह सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों पर कोई कार्रवाई होते नहीं दिखती है।लगातार नहीं होती कार्रवाई क्षमता से अधिक मटेरियल भरकर निकलने वाले डंपर, ट्रक और ट्रैक्टरों पर निरंतर कार्रवाई नहीं होती है। कभी कभार ही एक-दो ट्रेक्टर, डंपरों को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया जाता है। लगातार कार्रवाई न होने से ओवरलोड वाहनों का निकलना बंद नहीं हो रहा है। इससे शासन का करोड़ों रुपया जो कि सड़कों के निर्माण में लगाया गया, बर्बाद हो रहा है। परिवहन विभाग में चल रहे खेल को लेकर जानकारियां जुटाई जा रही हैं। वहीं एआरटीओ कार्यालय में दलालों के राज को लेकर कई बार शिकायतें शासन से हो चुकी हैं। वाहनों से वसूली का भी जुटाया जा रहा इनपुट।सूत्र बताते हैं कि जिले में भी ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के नाम पर गड़बड़ी होती है।रात्रि में पीटीओ द्वारा जनपद के मुख्य मार्गों पर चलता है अवैध वसूली का खेल और शहर में ओवरलोड ट्रकों की एंट्री खुलेआम चलती है. जो गाड़ी इनकी एंट्री की नहीं होती उसे दंडित किया जाता है, उससे ही जुर्माना वसूल किया जाता है।ओवरलोड ट्रकों की एंट्री का खुलेआम खेल चल रहा है. उन्होंने इसके लिए वहां चालकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि यह खेल पीटीओ प्रमोद कुमार के इशारे पर चलता  है. शहर में ओवरलोड ट्रकों की एंट्री खुलेआम चलती है. जो गाड़ी इनकी एंट्री की नहीं होती उसे दंडित किया जाता है, उससे ही जुर्माना वसूल किया जाता है।इस बाबत पीटीओ से मीडिया कर्मी द्वारा संपर्क साधा गया परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने