प्रेस नोट दिनांक 25.11.2022
*श्रम विभाग के सौजन्य से "राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगंज, अयोध्या में दिनांक 25.11.2022 को 1300 जोड़े का सामूहिक विवाह कार्यक्रम" के अवसर पर निम्न यातायात डायवर्जन व्यवस्था प्रातः 08:00 से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।*

1. देवकाली बाईपास से कामर्शियल वाहन पुर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।
2. मनुचा तिराहा से चार पहिया, तीन पहिया वाहन रीडगंज की तरफ डायवर्ड किया जायेगा।
3. अग्रसेन चौराहा से मकबरा तिराहा की तरफ चार पहिया, तीन पहिया व ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
4. पुलिस लाइन तिराहा से पुष्पराज चौराहा की तरफ चार पहिया, तीन पहिया वाहन व ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
5. खिड़की अली बेग तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
6. कसाबाडा तिराहा से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
7. रिकाबगंज चौराहा से जीआईसी की तरफ चार पहिया, तीन पहिया व ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
8. पुष्पराज चौराहे से जीआईसी की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

*नोट- यह डायवर्जन व्यवस्था वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले वाहनों पर लागू नही रहेगा।*

*पार्किंग व्यवस्था*
🟢सुल्तानपुर, अमेठी, बीकापुर, मिल्कीपुर से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग- 
✔️मकबरा तिराहे के बगल डा० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम का खाली मैदान

🟢बाराबंकी, रूदौली से आने वाले सभी प्रकार के वाहन की पार्किग-
✔️जीजीआईसी स्कूल ग्राउण्ड
✔️स्काउड ग्राउण्ड का खाली मैदान
✔️जेल के पीछे खाली मैदान

🟢अम्बेडकरनगर मया बाजार, पुराबाजार से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग-
✔️महाराणा प्रताप इण्टर कालेज लालबाग फतेहगंज अयोध्या

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने