परमिट के इच्छुक आवेदक निर्धारित फीस जमाकर 22 नवम्बर, 2022 तक कर सकते हैं आवेदन-श्रीमती ममता शर्मा

लखनऊः 04 नवम्बर, 2022 

  मोटरयान अधिनियम, 1988 के अन्तर्गत फार्मुलेटेड मार्गों लखनऊ-गाजीपुर वाया अम्बेडकरनगर, आजमगढ़ (पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे) मार्ग, चित्रकूट भरथना (इटावा) वाया बांदा, राठ, जालौन, औरैया (बुन्दलेखण्ड एक्सप्रेस वे) मार्ग,लखनऊ नोयडा सेक्टर-37 (एक्सप्रेस वे) वाया रिंग रोड, कुबेरपुर (आगरा), परीचौक मार्ग बोटेनिकल गार्डन सेक्टर-37 से कौशाम्बी-मेरठ एक्सप्रेस वे परतापुर-मेरठ बाईपास घंटाघर मार्ग पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर राज्य परिवहन प्राधिकरण की 29 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः30 बजे से होने वाली बैठक में परमिट जारी करने संबंधी निर्णय पर विचार किया जायेगा।
यह जानकारी सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण श्रीमती ममता शर्मा ने दी उन्होंने बताया कि उक्त मार्गों पर स्थायी सवारी गाड़ी परमिट हेतु इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र कोर्ट फीस रू० 200 आवेदन पत्र फीस रू0 1200 एवं परमिट फीस रू0 7500 जमा कराने के साथ  22 नवंबर 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
श्रीमती ममता शर्मा ने बताया कि आवेदक दिनांक 29 नवम्बर 2022 को प्राधिकरण की बैठक में स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने