अयोध्या-
अब राम लल्ला का परिसर होगा 108 एकड़ में। और राम मन्दिर का परकोटा होगा वह 8 एकड़ में बनेगा जो पहले 6 एकड़ में बन रहा था। 108 अंक क्यों माना जाता है शुभ जिसको लेकर के रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहां की। 108 अंक जो होता है बहुत ही शुभ माना जाता है सनातन धर्म में चाहे वह राम मंत्र हो चाहे वह शिव मंत्र हो सब 108 अंक के अंतर्गत में आता है। इसलिए 108 का जो महत्त्व है यह महत्व रहस्यमय है। क्योंकि इसमें नक्षत्र है इसमें ग्रह दशा हैं इसमें जो अन्य बातें हैं देवी देवताओं को सभी को जोड़ करके 108 हर किसी दृष्टिकोण से वह चाहे राम के उपासक हो चाहे वाह शिव के उपासक हो चाहे वह देवी-देवताओं के उपासक हो सभी के लिए 108 आता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने