*बेसिक शिक्षकों से हो रही वसूली, जांच*


🖌️🖌️🖌️

अयोध्या - बेसिक शिक्षा विभाग का लेखा कार्यालय गंभीर आरोपों से घिरा है। आरोप है कि भुगतान के नाम पर शिक्षकों से वसूली की जा रही है। यह शिकायत जब बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री तक पहुंची तो उनके निर्देश पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने इन आरोपों की जांच शुरू करा दी है। उन्होंने एडी बेसिक को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। हालांकि लेखाधिकारी ने सारे आरोपों को गलत ठहराया है।

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बेसिक शिक्षा मंत्री से यह शिकायत करते हुए पत्र दिया था जिसमें अयोध्या जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की ओर से प्राप्त शिकायत का हवाला दिया गया है। इस पत्र में आरोप लगाया गया था कि आयकर लेखा कार्यालय की लापरवाही से बहुत से शिक्षकों का रिटर्न दाखिल नहीं हो पाया। इसके अलावा शिक्षकों के टैन नंबर बाहर के लोगों को दे दिया गया है, जो शिक्षकों से उगाही कर रहे हैं। इसी तरह एरियर के भुगतान में भी दस फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है। यह भी आरोप लगाया गया कि लेखा कार्यालय में एकाउंटेंट दशकों से यहीं जमे हैं, इसलिए भ्रष्टाचार हो रहा है। विधायक ने इन प्रकरणों की जांच कराने और वर्षों से जमे लेखाधिकारियों के तबादले की मांग की थी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से प्रमुख सचिव, सचिव और फिर महानिदेशक तक यह पत्र आते आते करीब दो महीने बीत गए। अब महानिदेशक विजय किरण आनंद ने इस मामले की जांच एडी बेसिक को सौंपी है। जिसमें एक सप्ताह के भीतर जांच कर तथ्यात्मक जांच आख्या देने के आदेश दिए हैं। हालांकि इस मामले में अभी जांच शुरू नहीं हो पाई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने