मथुरा।।
वृंदावन के भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य द्वारा माता सीता और द्रौपदी को लेकर की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस बीच शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर वृंदावन के एक और भागवताचार्य इंद्रदेवाश्वरानंद का फोटो वायरल हो गया। फोटो में भागवताचार्य के पैरों में स्वास्तिक चिह्न बना हुआ है, जिसे देखकर लोगों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के बृज क्षेत्र अध्यक्ष श्याम शर्मा का कहना है कि स्वास्तिक चिह्न सदियों से भारतीय संस्कृति और सभ्यता में पूजनीय रहा है। इस तरह किसी एक व्यक्ति के चरणों पर स्वास्तिक चिह्न बनाए जाना अशोभनीय है।उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा के संस्थापक राजेश पाठक ने बताया कि हर शुभ मांगलिक कार्य के शुभारंभ पर हिंदू संस्कृति में स्वास्तिक चिह्न बनाए जाने की प्राचीन परंपरा रही है, लेकिन भागवताचार्य के चरण पर स्वास्तिक चिह्न बनाना भारतीय संस्कृति और भक्ति परंपरा का अपमान है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने