छठ पूजा के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिये गये निर्देश

बहराइच 29 अक्टूबर। छठ पूजा के अवसर पर कानून एवं शान्ती व्यवस्था बनाये रखने तथा छठ पूजा को सकुशल, शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों व नगर मजिस्ट्रेट को चिन्हित कार्यक्रम स्थलों, नदी, तटों, पोखरों, तालाब इत्यादि पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के साथ-साथ आवश्यकतानुसार पुलिस प्रबन्ध सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ चन्द्र द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि तहसील बहराइच अन्तर्गत संभावित छठ पूजा कार्यक्रम स्थल झिंगहाघाट, गोलवाघाट मरीमाता मन्दिर, चित्तौरा झील, छोटी बेरिया निकट पुलिस लाइन बहराइच व विश्राम घाट, नानपारा अन्तर्गत काली कुण्डा मन्दिर पोखरा, चन्दनपुर घाट, हनुमान सरोवर, कस्बा रूपईडीहा, मोहरबा सरयू नहर व होलिया-सरयू नदी, कैसरगंज अन्तर्गत घाघराघाट, चहलारी घाट, विस्थानाघाट, घाघरा नदी गोड़हिया नं.-4, भिलौरा घाट (दहौरा ताल), झिंगरीपुल, सरयू नदी-भग्गड़वा घाट, बरूआ घाट, चहसुआ घाट, लक्ष्मण घाट, पिपरियाघाट, बरूवाघाट व सिकहीघाट तथा महसी अन्तर्गत सरयू नदी-उमरपुरघाट, सोतियापुल घाघरा नदी-कैलाशपुर व गोलागंज, भगहरिया तालाब, चहलारीघाट, गौरियाघाट, औरैयाघाट, चुरईपुरवा, कुड़वाघाट व बौण्डीघाट, पयागपुर अर्न्त्गत बघेल तालाब, झूलाघाट, गुजराघाट, मोक्ष द्वारा पोखरा, लक्खा रामपुर तालाब व जेनईघाट पर समुचित साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के प्रबन्ध किये जाय।  
इसी प्रकार मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत गायघाट, पड़रिया लठहाघाट जालिम नगर घाघरा नदी, गोपिया बैराज नहर, तालाब सेमरीमलमला, नब्बे घाट-भादा नदी, गिरजापुरी बैराज-नहर, रामपुर रेतियाघाट, आनन्द नगर गेरूवा नदी, जंगू टाड़ा तालाब व बेरीघाट (ग्राम त्रिलोकी गौढ़ी) इत्यादि स्थलों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि बनाये रखने के साथ-साथ समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। डीएम डॉ चन्द्र द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिय गये है कि नगर मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेटों व खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर छठ पूजा कार्यक्रम स्थलों पर समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने