जौनपुर। किसान शीघ्र करा लें भूलेख का सत्यापन

जौनपुर। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अर्न्तगत लाभार्थी कृषको को रू0 2000 की 03 समान किस्तो में रू0 6000  प्रतिवर्ष प्रदान की जा रही है।  

जनपद में अब तक 757904 कृषको को रू0 1353.86 करोड़ की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। पात्र कृषको की पहचान, उसका सत्यापन तथा लाभार्थी कृषको की सूची का निरन्तर सुधार किया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा नए पात्र कृषको की पहचान कर उनका पी0एम0 किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराने, अपात्र कृषको को चिन्हित कर उन्हे डिलीट करने एवं ई-के0वाई0सी0 पूर्ण कराने तथा भूमि का विवरण सत्यापित करने का निर्देश दिए गए हैं। शासन द्वारा 30 सितम्बर तक प्रत्येक लाभार्थी कृषक की भूमि का सत्यापन आवश्यक रूप से पी0एम0 किसान पोर्टल पर निर्धारित किया गया था, किन्तु समयान्तर जनपद के 80 प्रतिशत किसानो का ही लेखपालो द्वारा भूलेख सत्यापन कर पी0एम0 किसान पोर्टल पर अपलोड किया जा सका। अभी भी 20 प्रतिशत किसानो का भूलेख सत्यापन होना अवशेष है, जिसके लिए शासन द्वारा समय बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को शेष लाभार्थियो के भूलेख सत्यापन कर तीन दिन के अन्दर पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही सावधानी के साथ त्रृटिरहित एवं समयावधि के अर्न्तगत कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किसानों से भी अपील किया है कि अतिशीध्र सम्बन्धित लेखपालो से सम्पर्क कर अपना भूलेख सत्यापन करा लें अन्यथा उनकी बॉंरहवी किस्त रूक जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने