गोंडा ।घाघरा का जल स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ता हुआ 20 घंटे के भीतर करीब 1 मीटर ऊपर पहुंचकर खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है जिसमें करीब आधा दर्जन गांव फिर से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और गांव में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

गोंडा बाराबंकी जिले की सीमा पर बने एल्गिन चरसडी बांध के पुराने हिस्से बांध के भीतर बसे गांव में पानी का सैलाब हो चुका है जिसमें माझा रायपुर नउ वन पुरवा परसवल नेपुर तिलवारी कमयार कमरौली गांव शामिल हैं इसके अलावा गोंडा जिले के ग्राम नकहारा के एक दर्जन गांव मजे ले फिर से जलमग्न हो चुके हैं शुक्रवार को सुबह से शनिवार की सुबह तक 20 घंटे के भीतर घाघरा नदी का जलस्तर 1 मीटर से अधिक बढ़ गया और शनिवार शाम तक नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 1 30 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया लगातार जलसर का बढ़ना जारी है वहीं घाघरा में आई फिर से आए पानी ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के साथ-साथ एक दर्जन मजदूरों को बाढ़ में पानी ने चपेट में ले लिया है लगातार बढ़ रहे जल स्तर से बांध के लिए भी एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है हल्की बाढ़ खंड के अधिकारी बांध के खतरों को नजरअंदाज करते हुए बांध के सुरक्षित होने का दावा कर रहे हैं नदी का जल स्तर बढ़ते हुए डिस्चार्ज करीब चार लाख के आसपास पहुंच गया है और जल स्तर 29सेंटीमीटर तक पहुंच चुका है।
इस संबंध में बाढ़ खंड के अवर अभियंता रवि वर्मा बताते हैं कि नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है बांध सुरक्षित है और जल स्तर खतरे के निशान से करीब आधा मीटर ऊपर जा सकता है।
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने