प्रयागराज। पत्रकार उत्पीड़न मामले में एसएसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल

एसएसपी ने दिया न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन

प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ  तहसील अध्यक्ष सोरांव के  उत्पीड़न के मामले में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रयागराज एसएसपी से मिला। पत्रकार उत्पीड़न  मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

सोमवार दोपहर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव शिवाशंकर पाण्डेय, जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, मण्डल महासचिव राकेश शुक्ला, जिला सचिव मंगलेश्वर पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अलीम उद्दीन, तहसील कोषाध्यक्ष जय कुमार राजा, पूर्वांचल स्वर  संपादक राहुल भारतीय सहित एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने एसएसपी शैलेश पांडेय से मिलकर महासंघ सोरांव तहसील इकाई के अध्यक्ष रिजवान सैफ खान के उत्पीड़न की शिकायत करते हुए शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि मोहम्मदपुर नौगवां में फर्जी पट्टे और भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर ग्राम प्रधान के पति और उनके गुर्गों ने पत्रकार के घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। भुक्तभोगी पत्रकार ने मामले की रिपोर्ट सोरांव थाना में दर्ज कराई। मामले में लीपापोती देख केस ट्रांसफर होलागढ़ हुआ। आरोप है कि दरोगा ने मामले में लीपापोती कर मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। प्रतिनिधि मंडल ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने